एकंगरसराय में राजद ने पार्टी का 28 वॉ स्थापना दिवस केक काटकर मनाया।..

सोनू कुमार/ एकंगरसराय(नालन्दा) शुक्रवार को राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड राजद कार्यालय में पार्टी का 28 वॉ स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया, और मिठाइयां बांटी गई।इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की पार्टी है।राष्ट्रीय जनता दल गरीबों-असहायों, शोषितों, किसानों, मजदूरों का बल है। इस अवसर पर राजद नेता विनोद यादव, योगेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, शोभी यादव, बलिराम मिस्त्री,दिनेश प्रसाद, शैलेश यादव, कपूर यादव, उपेन्द्र महतो, भूषण प्रसाद,सुधीर गोप,रामलखन पासवान, सीताराम प्रसाद,बमबम यादव, शशि कुमार, मनोज यादव, जगन्नाथ प्रसाद,पप्पू कुमार,अखिलेश राम,समेत दर्जनों राजद के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
एकंगरसराय राजद कार्यालय में केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाते राजद के लोग