अपराधठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : विवाहिता को जलाकर मारने के आरोपित को सुखानी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मालिन गांव पंचायत अंतर्गत आमबारी गांव में विवाहिता को जलाकर मारने के मामले में मृतक महिला के भाई गुल मोहम्मद बांसबाड़ी मालिन गांव द्वारा सुखानी थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसका कांड संख्या 18/22, भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत इस मामले में मोहम्मद रिहाकु को सुखानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, उक्त आरोपी को पुलिस ने भेलागुड़ी गांव स्थित एक भट्ठे से गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि स्वयं थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने की।