केवल सच – पलामू
रांची – छतरपुर पाटन विधानसभा के चारो प्रखंड में चिकित्सकों के नियुक्ति के संबंध में विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने सरकार से विगत दिनों में प्रश्न पूछा था।
जिसका संतोषजनक जबाब सरकार ने नही दिया।
आज विधानसभा के चारो प्रखंड में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर पुष्पा देवी ने धरना दिया।
बहुत देर तक धरने पर ही बैठी रही और सदन के अंदर नही गई।
स्पीकर महोदय को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक भाजपा विधायक अनंत ओझा और कॉंग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को भेजा।
स्पीकर महोदय में कहा विधायक पुष्पा देवी को ससम्मान सदन में लेकर आइए।
सरकार चिकित्सको के पदस्थापन का जल्द निर्णय लेगी ऐसा सरकार ने आश्वासन दिया।