किशनगंज : जन अधिकार पार्टी (लो०) किशनगंज के जिलाध्यक्ष बने नासिक नदीर।

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदीर को किशनगंज जिला जन अधिकार पार्टी (लोo) का जिलाध्यक्ष मंनोनित किया गया।शनिवार को पटना में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव की उपस्थिति में पटना कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राधवेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा ई नासिक नदीर को किशनगंज जिला जन अधिकार पार्टी का जिलाध्यक्ष मंनोनयन का पत्र दिया। नासिक नदीर ने बताया कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूरी लगन व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास किया जाएगा, वही जिले में पार्टी के संगठन विस्तार पर विशेष बल देते हुए कार्य किया जाएगा। वही प्रो डॉ गुलरेज रोशन रहमान, पूर्व मुखिया सलाउद्दीन, युवा अध्यक्ष तौसीफ सहित पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ताओ ने ई नासिक नदीर को किशनगंज जन अधिकार पार्टी का जिलाध्यक्ष मंनोनित किए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद व साधुवाद दिया।