पूर्णिया : नशा के विरुद्ध जारी है पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सदर थाना अंतर्गत कुल 4.500 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार
छापेमारी के क्रम में मकान में रह रहे दो तस्कर को 4.500 किलोग्राम गांजा, तीन कैंची, मिट्टी का चिलम एवं पोलोथिन का पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया
पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
पूर्णिया, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी, तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष, ओ०पी० प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है। उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में शनिवार को सदर थाना अंतर्गत अपराध नियंतरण एवं शराब, नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नीलबाड़ी नया टोला वार्ड न०-33 चिमनी बाजार में कुछ लोग अवैध रूप से नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री का कार्य कर रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से सूचित स्थान पर पहुंचकर उक्त आवासीय घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में मकान में रह रहे दो तस्कर को 4.500 किलोग्राम गांजा, तीन कैंची, मिट्टी का चिलम एवं पोलोथिन का पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।