District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत, क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 2023-24 में पैदल रिक्शा एवं ई-रिक्शा गुणवत्तापूर्ण खरीदारी करने का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में आहूत की गई। बैठक में क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी बीडीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी समेत विभिन्न योजनाओं के अभियंता, पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानीय अभियंताओं से समन्वय के साथ मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता अभियान, आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 2023-24 में पैदल रिक्शा एवं ई-रिक्शा गुणवत्तापूर्ण खरीदारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को DPU निर्माण से संबंधित कार्य 30 जून तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया।किशनगंज जिलांतर्गत महादलित टोले में कलस्टर स्तर पर सामुदायिक शौचालय, वृक्षारोपण से संबंधित कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने और भुगतान की समीक्षा भी हुई, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आवास प्लस योजना तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति, नलकूप व अन्य योजनाओ की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button