जीविका दीदियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सेशन साइट पर टीका लेने का कार्य शुरू।

बिहटा में 600 जीविका दीदियों ने आज लिया टीका।
समारोहपूर्वक जीविका दीदियों ने सेशन साइट पर लिया टीका।
समाज के लिए प्रेरणा स्रोत।
जीविका दीदियों ने अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु टीका लेने के लिए अन्य लोगों को किया प्रेरित।
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु लोगों को टीका लेने की की अपील। टीका को बताया सुरक्षित एवं उपयोगी।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी के निर्देश पर जीविका दीदियों द्वारा समारोह पूर्वक स्वयं टीका लेने का कार्य शुरू हो चुका है। इस क्रम में आज बिहटा के प्राइमरी विद्यालय मोहम्मदपुर तथा मध्य विद्यालय पैनाल में इस अभियान की शुरुआत हुई। प्रत्येक केंद्र पर 300 के हिसाब से दोनों सेंटर पर करीब 600 जीविका दीदियों ने टीका का पहला डोज लिया। बिहटा की जीविका दीदियों ने कल 500 का लक्ष्य निर्धारित किया है। वस्तुतः जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियों को भी टीका लगवाएं। चूंकि विशेष अभियान के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शत- प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का अभियान सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में सभी जीविका दीदियों को भी टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिए गए हैं जिसका अनुपालन शुरू है। जीविका दीदियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दूसरे डोज के लोगों को भी प्रेरित कर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सेशन साइट पर टीका दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बिहटा प्रखंड की भांति अन्य प्रखंडों की जीविका दीदियों को भी टीकाकरण कराने तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि टीका पूर्णत: सुरक्षित एवं उपयोगी है। उन्होंने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीका लेने की अपील की है।