ब्रेकिंग न्यूज़

* देवघर :-मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार वरीय अधिकारियों व भोलेनाथ के दूतों द्वारा जिले में चलाया गया वृहत्त स्तर पर मास्क जागरूकता व अर्थ दंड अभियान….*

■ कोरोना से सुरक्षा के लिए समाजिक दूरी का पालन व मास्क पहनना अनिवार्यः उपायुक्त …. *
===================
* ■ भोलेनाथ के दूतों द्वारा लोगों के बीच निःशुल्क फैस का वितरण किया गया …. *
===================
* ■ विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों व चौकियों में लोगों को किया गया जागरूक ।। .. *
===================
गुड्डू कुमार सिंहमुख्य सचिव महोदय के निर्देश-निर्देश में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री देवीनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों व भोलेनाथ के दूतों के प्रवर्तन स्वयंसेवकों द्वारा देवघर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सभी 36 क्षेत्रों, चौक-चौराहों, वाहनों, वाहन चालकों और लोगों को जागरूक किया गया। साइटों पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से लगातार अपने-अपने चिकन्हट क्षेत्र / वार्ड का भ्रमण कर फ्रीस्क्रीन का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सम्मानित अधिकारियों और भोलेनाथ के दूतों द्वारा जसीडीह बाजार, जसीडीह रेलवे स्टेशन, चकाई मोड़ व डाबर ग्राम क्षेत्र अन्तर्गत लोगो को संकाय वितरण कर उपयोग का उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिनग साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया है।
इसके अलावे मौके पर लोगों को सजग और सतर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए संकाय व समाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें और लोगों से अनुरोध करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। इसके अलावे अभियान के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सहपाल दंड दंडाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से अर्थदंड वसूलते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति सजग, सावधान और सतर्क रहने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!