अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद विभाग ने एक पिकअप से 908 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग को बड़ी सफलत मिली है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज ब्लॉक चौक के पास से जांच के दौरान 218 लीटर शराब जप्त किया है। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा योद्धा पिकअप BR31GB 6585 में बने बाॅक्स से किंग गोल्ड विदेशी शराब 750ml का 96 बोतल यानी 72 लीटर तथा किंग गोल्ड विदेशी शराब 180ml का 812 बोतल, मात्रा-146.160 लीटर, कुल 908 बोतल में 218.160 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं इस कार्रवाई में 2 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। श्री अंसारी द्वारा बताया गया कि शराब दालकोला से महुआ जिला वैशाली ले जा रहा था। गिरफ्तार शराब तस्कर मनोज कुमार, पिता-बद्री साव, सा०-सूरजपुरा, थाना-पदमा हजारीबाग झारखंड एवं दूसरा अमन कुमार, पिता-दिलीप कुमार सा०-हरपुर बेलवा, थाना-महुआ जिला-बैशाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!