ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

नगर पंचायत गड़हनी में टेम्पू चालको से अब 10 रुपये की जाएगी वसूली।…

-विधायक के पहल पर संशोधित बंदोबस्ती पत्र हुआ जारी

-कार्यवाही पंजी से छेड़छाड़ कर 10 रुपये से 20 रूपये करने का पार्षदों ने लगाया था आरोप

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी।भोजपुर जिले के नव गठित नगर पंचायत गड़हनी में टेम्पू चालकों से अब 20 के बदले 10 रुपये की वसूली की जाएगी।नगर पंचायत गड़हनी के कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार ने संशोधित बंदोबस्ती पत्र द्वारा आदेश जारी किया है।ज्ञात हो कि पूर्व में 1 अप्रैल 2023 से टेम्पू चालको से 20 रुपये वसूली का पत्र जारी किया गया था तब से टेम्पू चालको से 20 रुपया वसूली किया जा रहा था।जिसका विरोध टेम्पू चालको ने कार्यपालक पदाधिकारी एवम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किया था।सोमवार को टेम्पू चालक अगिआंव विधायक मनोज मंजिल से मिलकर अपना दुखड़ा सुनया जिसके बाद विधायक ने डीएम से फोन पर बात किया।डीएम ने कहा कि आज से ही टेम्पू चालकों से 10 रुपये वसूली का पत्र जारी कर दिया जाएगा।डीएम के आदेश के बाद आनन फानन में कार्यपालक पदाधिकारी ने संशोधित बंदोबस्ती पत्र जारी किया।जिसके बाद टेम्पू चालको में हर्ष का माहौल छाया हुआ है।

कार्यवाही पंजी से छेड़छाड़ का पार्षदों ने लगाया था आरोप

नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड पार्षदों ने भोजपुर जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्यवाही पंजी से छेड़-छाड़ कर गलत करने की शिकायत की थी। पार्षदों ने जांच कमिटी बनाकर जांच कर दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।दरसअल नगर पंचायत के पार्षदों ने सामान्य बोर्ड की बैठक में बस बंदोबस्ती की चर्चा पर बस से प्रतिदिन 30 रुपये और टैक्सी मैक्सी और टेम्पू से 10 रुपया वसूलने का निर्णय सर्वसहमति से पारित किया था।बावजूद बंदोबस्ती पत्र में 30 रूपये की जगह 50 रुपये एवम 10 रुपये की जगह 20 रुपये वसूलने का जिक्र किया गया है।उक्त पत्र के जारी होने के बाद सभी पार्षद अंचभित रह गए थे। इस लिए 11 में से 9 वार्ड पार्षद सदस्यों ने हस्ताक्षर करके जिलाधिकारी को पत्र देकर से जांच कमिटी बनाकर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी।टेम्पू चालकों से 20 के बजाय 10 रुपये वसूलने का पत्र तो जारी कर दिया गया लेकिन अभी भी कार्यवाही पंजी से छेड़छाड़ करने वालो पर कोई कार्यवाई नही की गई है।

Related Articles

Back to top button