ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थीफ आफ लब हिन्दी बेबसीरीज का मुहुर्त व शूट हुआ सम्पन्न ….

यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज विधान सभा के विभिन्न जगहों पर …

उमेश कुमार कसेरा –कुशीनगर जिला के तमकुही तहसील निकट शुभ मुहूर्त तथा गौरीनगर लोकनायक इण्टरमीडिएट कालेज के प्रागंण मे कौशाम्बी इन्टरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हिन्दी बेब सीरीज “थीफ आफ लब ” शूट हुआ ! कई जिलो से आये अभिनेता /अभिनेत्री उपस्थित हुवे ।जिसमे अभिनेता इऱफान अहमद ने कौशाम्बी इन्टरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जुडें कलाकारो को बहुत प्रशंसा किया तथा राष्ट्रीय लोक कलाकलाकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष व फिल्म निर्देशक श्री संदीप मिश्रा के प्रयास से तथा गोपालगंज (बिहार ) से आयी कलाकार श्रीमती अनुराधा श्रीवास्वत जो टीवी सीरियल मे कई जगह काम कर चुकी है उन्हो ने बताया की बडी सौभाग्य है की अपने गांव यूपी बिहार के बार्डर पर भी ये फिल्म शुट का काम शुरू हो गया है जिस से कई लोकल कलाकारो की प्रतिभा निखारने का अवसर आयेगा साथ मे अभिनय के फिल्ड मे विशेष रूप से चर्चा मे रहे रमेश सिंह मौर्यवंशी तमकुहीराज ( यूपी के कुशीनगर ) से रहने वाले ने बताया की समाज मे कई घटित घटनाओ को समाज को आईना दिखाना है जिस से समाज मे व्याप्त कुरीतिया और छोटे -बडे का भेद -भाव मिटे तथा बेरोजगारो को अभिनय मंच से एक रोजगार मिल सके इस लिए सभी टीम व मीडिया के भाईयो को एव फिल्म प्रोडक्शन के हेड रोहित श्रीवास्तव को धन्यबाद दिया इसी कार्यक्रम के बीच बधाई दी तथ आशु सिंह अभिनय के क्षेत्र मे उभरते कलाकार ने खुशी जाहिर किया की ऐसे काम हमेशा होता रहे जिस से सबकी प्रतिभा मे निखार आये ।गोरखपुर जिला के पिपराईच की रहने वाली काजल सिहं अभिनेत्री ने कहा की गांव की लडकिया भी अपनी प्रतिभा को निखारने मे आगे आ रही है और बहुत बडा योगदान है की गांव मे भी ऐसे कार्य हो रहे है।
तमकुहीरोड से सागर कसेरा ने सभी को बहुत प्रशंसा करते हुवे बताय की माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का सपना साकार हो रहा है अब मिनी मुम्बई का दर्जा फिल्म सिटी की जगत मे गोरखपुर अब सचमुच हकीकत साबित हो रहा है जिससे आये दिन फिल्मो के शौकीन कलाकारो की रोजगार भी मुहैया हो रहा है ।ईरफान अहमद काजल सिंह अमरपाली अ श्रीवास्तव रमेश मौर्यवंशी राज किशोर दुबे सुभाष गुप्ता अनुज सिंह रवि ,निर्देशक – राज गुप्ता सह निर्देशक विवेक पाल कहानी राइटर -नौशाद खान

मेकअप – नीरज मेकओवर ,कैमरामैन -सोनू गुप्ता प्रोडक्शन इंचार्ज रोहित श्रीवास्तव ,उमेश कसेरा , कार्यकारी निर्माता हाशिम जी राहुल गुप्ता ,नीरज सिहं मुख्य कलाकार आशु सिहं ,सागर कसेरा आदि बहुत लोग उपस्थित थे ।

सहयोगी राजेश शुक्ला भोला कौशांबी का बहुत बडा योगदान रहा नगर के कई लोगो ने बहुत सराहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button