प्रमुख खबरें

*दरभंगा में 600 से अधिक वासहीन परिवारों को मिला वासभूमि का अधिकार*

मंत्री श्री संजय सरावगी ने किया पर्चा वितरण, मंत्री श्री जीवेश कुमार व सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता भी रहीं उपस्थित

मुकेश कुमार/पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी ने शनिवार को दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित पर्चा वितरण कार्यक्रम के दौरान 600 से अधिक सुयोग्य वासविहीन परिवारों को अभियान बसेरा 2 योजना के अंतर्गत पर्चा का वितरण किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता भी मौजूद थीं।

कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, लाभार्थी परिवार और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। माहौल उत्सवपूर्ण रहा और पर्चा प्राप्त करते समय कई परिवारों की आँखों में आभार व संतोष के भाव दिखाई दिए।

*इस मौके मंत्री श्री सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान बसेरा 2 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य है, किसी भी सुयोग्य वासविहीन परिवार को बिना वासभूमि के नहीं छोड़ना। गरीब परिवारों के लिए यह केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है बल्कि उनके सपनों की बुनियाद है।

*उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को वासयोग्य भूमि का दस्तावेज़ी अधिकार दिया जा रहा है, ताकि वे आगामी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-नल योजना आदि का भी लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को रहने के लिए घर देना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिलावार समीक्षा कर वैसे परिवारों के बीच पर्चा का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है|*

नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम है। जब एक परिवार को जमीन मिलती है, तो उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है। उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वही भविष्य में परिवार के लिए बेहतर कर पाते हैं।
राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम आत्मसम्मान से जीने के अधिकार को वास्तविक रूप देता है।

इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत अपर समाहर्त्ता (राजस्व) ने पौधा भेंटकर किया। कार्यक्रम में विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!