ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्काउट और गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र अररिया के जीर्णोद्धार हेतु भवन निर्माण के लिए फारबिसगंज विधायक को सौंपा ज्ञापन

अब्दुल कैय्युम-भारत स्काउट और गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र अररिया के जीर्णोद्धार हेतु भवन निर्माण के लिए जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाकिद साह एवं स्काउट मास्टर राशिद जुनैद ने संयुक्त रूप से फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केशरी के आवास पर ज्ञापन सौंपकर भवन निर्माण कराने का आग्रह किया। प्राप्त आवेदन के संदर्भ में विधायक श्री केसरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु भवन निर्माण काफी अहम है पूर्व में भी यह बात मेरे संज्ञान में आया है। जल्द ही इस दिशा में पहल किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के स्काउट- गाइडो का प्रशिक्षण सुचारु रुप से चल सके। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने कहा कि जिले में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु कोई व्यवस्थित प्रशिक्षण केंद्र में नहीं होने के कारण बड़े शिविरों के आयोजन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्काउट गाइड की भूमि पर भवन निर्माण हो जाने से जहां पर्यावरणीय दृष्टि से क्षेत्र का विकास किया जाएगा वही प्रशिक्षण कार्य बेहतर हो सकेगा। स्काउट मास्टर राशिद जुनैद ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ एक सुयोग्य नागरिक तैयार करने की दिशा में सकारात्मक कार्य करती रही है। जिले के स्काउट गाईड का सरकारी एवं गैर सरकारी आयोजनों में भी बड़ा योगदान रहा है वही हमारे बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं ऐसे में प्रशिक्षण केंद्र के प्रारंभ हो जाने से जिले के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक के शिविरों का आयोजन रेणु की धरती पर हो सकेगा जो जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!