देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुज़फ्फ़रपुर कही भीड़, तो कही सन्नाटा, फिर भी मिली सफलता…

प्रशासनिक दावे के बावजूद क्षेत्रों से एम्बुलेंस व्यवस्था गायब मिली।साथ ही अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी।कड़ाके की ठंड में मानव कड़ी बनाते समय स्कूली छात्र एवं छात्राएं पूरी तरह कपकपाते एवं ठिठुरते दिखें।वहीँ पुलिस पूरी तरह अपने सुरक्षा में लगी रही।उसके बावजूद कुछ उच्चके मानव कड़ी में कुछपल हंगामा किये।

मुज़फ्फ़रपुर जिला में कही लोगों की भीड़,तो कही पूरी तरह सनाटा,उसके बावजूद मिनटों में मिली सफलता।यह दृशय मोतीपुर प्रखंड क्षेत्रों में देखने को मिली।शराबबंदी के बाद हुई दहेज प्रथा एवं बाल विवाह बंदी पर रविवार के दिन आयोजित मानव श्रृंखला में कही लोगों की भीड़ तो कही क्षेत्रों में सनाटा थी।लेकिन अचानक माहौल बदल गयी।देखते ही देखते स्कूली बच्चे एवं अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी।लोगों ने मानव कड़ी बनाकर दहेज मुक्त समाज बनाने की संकल्प लिया।प्रशासनिक दावे के बावजूद क्षेत्रों से एम्बुलेंस व्यवस्था गायब मिली।साथ ही अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी।कड़ाके की ठंड में मानव कड़ी बनाते समय स्कूली छात्र एवं छात्राएं पूरी तरह कपकपाते एवं ठिठुरते दिखें।वहीँ पुलिस पूरी तरह अपने सुरक्षा में लगी रही।उसके बावजूद कुछ उच्चके मानव कड़ी में कुछपल हंगामा किये।मानव कड़ी बनाने के समय तक महमदपुर से लेकर बरजी तक की दोनों किनारें सड़क जाम होने के कारण यातायात बंद रही।वाहनों की लम्बे कतार लगी रही।मोतीपुर-मेहसी बोर्डर के बरजी के समीप मानव श्रृंखला का जायजा लेने पहुंचे अपर समहर्ता श्री चौधरी को वाहन चालकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।जीविका-एवं वार्ड सदस्यों ने रंगोली बनाते हुए मानव कड़ी बनाकर एकजुकता का परिचय दिया।वहीँ प्रखण्ड मुख्यालय के समीप जदयू नेता मजहरूल हक,जदयू नेता अमरेंद्र पटेल,एवं जिला सचिव चंद्रभूषण गुप्ता,रंजीत गुप्ता ने मानव कड़ी बनाकर दहेज मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।इस दौरान मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार महतो,मोतीपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव,बरुराज थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,कथैया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सीओ शिवाजी सिंह,बीडीओ राहुल राज,प्रमुख पूनम गुप्ता,सहित अन्य पदाधिकारी लगातार दौड़ा करते दिखे।वहीँ जदयू नेता मजहरुल हक,बबलू गुप्ता,विनय पटेल,अमरेंद्र पटेल मानव कड़ी बनवाने को लेकर पुरे तरह एक्टिव दिखे।वहीँ महमदा एचएम ओमप्रकाश राय,पंसस पति रंजीत गुप्ता, उमाशंकर साह,प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव,प्रेरक सुधीर कुमार,साक्षरता भारत के प्रखंड कार्यक्रम संवय्वक शिवशंकर प्रसाद,वार्ड संघ संयोजक राजेश कुमार,सहित आदि लोगों ने मानव कड़ी बनाकर दहेज मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मोतीपुर पुलिस के सहयोग से जाम को खत्म कराकर यातायात को शुरू कराई गयी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!