District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज निवासी आईपीएस अधिकारी गणेश साहा को किया गया सम्मानित

7 जून 2016 को इलाहाबाद क्षेत्र में एक घटना के विरुद्ध लगभग दो से तीन सौ लोगों की भीड़ द्वारा रोड जाम कर घेराबन्दी की गयी थी। इसमें कुछ अपराधिक प्रकृति के लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा से हमला करते हुए पथराव व फायरिंग की गई थी

किशनगंज, 21 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपर पुलिस महानिर्देशक लखनऊ जोन लखनऊ के द्वारा किशनगंज के गुरुद्वारा रोड निवासी आईपीएस अधिकारी गणेश प्रसाद साहा को साहस व पराक्रम के लिए पराक्रम पदक से सम्मानित किया गया है। गणेश प्रसाद साहा यूपी में लखीमपुरखीरी में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं। पुरस्कार के सम्बंध में बताया गया कि 7 जून 2016 को इलाहाबाद क्षेत्र में एक घटना के विरुद्ध लगभग दो से तीन सौ लोगों की भीड़ द्वारा रोड जाम कर घेराबन्दी की गयी थी। इसमें कुछ अपराधिक प्रकृति के लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा से हमला करते हुए पथराव व फायरिंग की गई थी। कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस आन्तरिक सुरक्षा अभियान में आईपीएस गणेश प्रसाद साहा तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक नगर पंचम इलाहाबाद ने बदमाशों के विरुद्ध सीधी कार्यवाही के परिणाम स्वरुप गम्भीर रुप से जख्मी हो गए थे। इसी साहस और पराक्रम को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पराक्रम पदक से मंगलवार को अपर पुलिस महानिर्देशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा लखीमपुर खीरी के एसपी किशनगंज निवासी गणेश प्रसाद साहा को जोनल कार्यालय लखनऊ में सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button