किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सुभाषपल्ली चौक में आज़ाद हेल्थ केअर पैथोलॉजी लैब का किशनगंज विधायक ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को सुभाषपल्ली चौक में आज़ाद हेल्थ केअर पैथोलॉजी लैब का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन ने किया। जिसमें किशनगंज कांग्रेस जिला युवा अध्यक्ष सह आज़ाद हेल्थ केअर पैथोलॉजी लैब के निदेशक मो आज़ाद साहिल, नौशाद मेडिकल हॉल के निदेशक मुमताज़ आलम, लैब टेकनीशियन वसी हसन सहित सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मौके पर किशनगंज के मशहूर डॉक्टर एन चौधरी, किशनगंज सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, किशनगंज सांसद के निजी सहायक मो एहसान किशनगंज विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, समाज सेवी जाहिदुर रहमान, नौशाद आलम, किशनगंज सांसद के भाई फ़ैयाज़ आलम, भुट्टू, समाज सेवी अली हसन, मो आज़ाद साहिल के बड़े भाई बहादुरगंज अंचल कार्यपालक सहायक मो आफताब, अधिवक्ता मो सैयाज़ के साथ आये किशनगंज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम कुमार, किशनगंज के वरीय अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, अधिवक्ता अमल सिन्हा, अधिवक्ता बिटून कुमार, अधिवक्ता वीनू, अधिवक्ता प्रियंका कुमारी, अधिवक्ता हासिम अंसारी, अधिवक्ता अनामुल, एवं सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे, इस दौरान कोचाधामन सांसद प्रतिनिधि मो गामा, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव इमाम अली चिंटू, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष तौसीफ अंजार, कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, मास्टर स्माईल नबी, मास्टर एम ए हुसैन, समाजसेवी मो मुनाजिर अहसान, समाज सेवी शाह आलम, कांग्रेस महासचिव तौसीफ अंजार, युवा कांग्रेस नेता वासिम अख्तर, आकाश कुमार दास, D.S nursing होम के निदेशक मंजर आलम, मेदांता क्लिनिक किशनगंज के निदेशक मनौव्वार आलम, मो इम्तियाज, मो सम्मान, न्यू लाइफ मेडिकल के निदेशक मो मंजर, मो जमशेद, शुभम सिन्हा, रुईधाशा खानकाह के अकील अहमद, कांग्रेस नेता नीरज कुमार, शहजाद आलम, अयाज़ अंजुम, मो सारिक, मो आमिर, मो बाबुल आलम, आदि सैकड़ो डॉक्टर, समाजसेवी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान आज़ाद हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब के निदेशक मो आजाद साहिल ने कहा कि हमारे यहाँ सभी तरह के पैथोलॉजी जांच किये जायेंगे साथ ही घर से सेम्पल लाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button