District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम तुषार सिंगला ने संभाला पदभार, कहा राज्य सरकार की सात निश्चय योजना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी, विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुये जिले के विकास कार्यों को गति दी जायेगी: तुषार सिंगला

किशनगंज, 02 अक्तूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को नव पदस्थापित जिलाधिकारी सह समाहर्त्ता तुषार सिंगला ने प्रभार ग्रहण किया। उन्हें प्रभारी डीएम अनुज कुमार ने पदभार सौपा। इस दौरान प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि आज के दिन यानी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की प्राथमिकिता सात निश्चय पार्ट वन और पार्ट टू, स्वास्थ्य हो शिक्षा हो या आधारभूत संरचना के योजना हो उनका क्रियान्वयन समय पर हो, यह मेरी पहली प्राथमिकिता रहेगी। जनसंवाद कार्यक्रम सभी प्रखंडो में अच्छे से क्रियावन किया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुये जिले के विकास कार्यों को गति दी जायेगी। साथ ही यहां के लोगों को सरकार द्वारा उनके हित के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ पूरी पादर्शिता के साथ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला में सांप्रादायिक शौहार्द बना रहे यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर एडीएम अनुज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल, विशेष कार्य पदाधिकारी श्वेतांक लाल, डीपीआरओ रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!