किशनगंज : जिले की पुलिस को मिला 10 डायल 112 बाइक
डायल-112 को मिली बुलेट बाइकः छोटी सड़कें या गली में तुरंत मदद को पहुंचेगी पुलिस, परेशानी में 24 घंटे कभी भी ले सकते सेवा

किशनगंज, 12 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए विभाग की ओर से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की पुलिस को 10 डायल 112 बाइक मुहैया करवायी गई है। सदर थाना में दो डायल 112 बाइक मुहैया करवायी गई है इसके अलावे ठाकुरगंज, बहादुरगंज, पोठिया सहित अन्य थानों में उक्त बाइक दी गई है।कोई भी पीड़ित व्यक्ति डायल 112 पर डायल करेगा तो तत्काल पुलिस का एक अधिकारी मौके पर पहुंचेगा। कई रास्ते ऐसे हैं जहां पुलिस की गश्ती वाहन को पहुंचने में परेशानी होती थी। अब ऐसे रास्तों में डायल 112 बाइक आसानी से पहुंच सकेगी। अब पुलिस गश्ती वाहन का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। नई बाइक आने से कई समस्याओं का निदान हो सकेगा। वही डायल 112 बाइक आधुनिक तरीके से बनायी गई है। इस बाइक की स्पीड भी अत्यधिक है। बाइक में आधुनिक उपकरण लगाए गए है। डायल 112 बाइक हर प्रकार से आकर्षक है।बाइक की रफ्तार भी तीव्र है। कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश तेजी से फरार होने की फिराक में रहते हैं। इससे अपराध को अंजाम देकर फरार होने वाले बदमाशों को भी पकड़ने में आसानी होगी। डायल 112 बाइक को चलाने वाले भी एक्सपर्ट होंगे। पुलिस के अनुसार डायल 112 किशनगंज पुलिस के लिए बेहतर साबित होगी।