किशनगंज : कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पूर्णरूपेण स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी..

चिकित्सकों स्टाफ नर्स एवं पदाधिकारियों के द्वारा ताली बजाकर विदा किया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला अंतर्गत रूरल हेल्थ सेंटर महेश बथना से आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पूर्णरूपेण स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल सहित सिविल सर्जन की उपस्थिति में दोनों व्यक्तियों को उपस्थित सभी चिकित्सकों स्टाफ नर्स एवं पदाधिकारियों के द्वारा ताली बजाकर विदा किया गया।श्री जायसवाल ने कहा कि माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सेंटर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की बेहतर इलाज सहित हर जरुरत का ध्यान रखा जा रहा है।पॉजिटिव मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए नर्स व डाक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाभाव से लगे हुए हैं।श्री जायसवाल ने किशनगंज वासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि लॉक डाउन में नियमों का पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करें साथ ही अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें।अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।भीड़ वाले जगह पर न जाएं।मास्क नियमित रुप से इस्तेमाल करें।