District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उच्च विद्यालय महीनगांव में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन

डीएम और डीडीसी के द्वारा स्वयं एवं उपस्थित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराई गई, उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए

जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गएकिशनगंज, 28 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय महीनगांव में जनसंवाद कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन हुआ। बैठक में डीएम और डीडीसी के आगमन पर बीडीओ किशनगंज पर्यावरण संरक्षण का संदेश हेतु पदाधिकारियों का स्वागत पौधा देकर किया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता एवम जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। यह जिलास्तरीय अंतिम जनसंवाद था। जनसंवाद का शुभारंभ डीएम, डीडीसी और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।बारी बारी से पदाधिकारियों और आमजनों की वार्ता में सुझाव, परिवाद लिए गए।जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स-समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपसब लोग सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। जनसंवाद में डीएम ने कहा कि हमारे जितने भी अधिकारी है, प्रखंड स्तरीय या जिलास्तरीय सभी अधिकारी एक टीम के रूप में निष्ठावान रूप से कार्य करते हैं। सभी योजना का लाभ आप तक पहुंचे, यही हमारा कर्तव्य है। कोई भी कार्य एक महीने या एक दिन में नहीं होता है उसे कार्य को पूर्ण होने में समय लगता है। आने वाले कुछ साल में यहां का विकास होगा। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से ग्रामीण इलाके में आवास बन रहे हैं तथा आवास के साथ-साथ सारी सुविधा दी जा रही है। विद्युत आपूर्ति समय पर होती है कि नहीं ? यह एक समस्या बनी हुई है, इसके लिए उसे संबंधित विभाग से बात की जा रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में कहा कि आज से ही 18 से 19 वर्ष की महिला/ पुरुष के लिए मतदाता सूची में नाम डलवाने का कार्य हर जिले में शुरू हो गया है। मतदाता सूची में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा है, मतदाता सूची में नाम डलवाने के लिए या हटाने के लिए बीडीओ या बीएलओ के पास फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। जिसका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपना नाम मतदाता सूची में जरूर डलवाए। 126 पंचायत में चार नगर पालिका/नगर परिषद है इसमें सभी जगह डॉक्टर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं है। एक डाक्टर को तीन जगह दिया गया है। पिछले 10 वर्ष में ग्रामीण इलाके में बहुत ज्यादा सड़क बनी है। अगले 5 वर्ष में भी सड़क का निर्माण होगा। डीडीसी, स्पर्श गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग में जो लोग आखरी पायदान पर है उसे कैसे लाभ पहुंचाया जाए,यह महत्वपूर्ण है। योजना से आपके जीवन में काफी बदलाव हो रहा है आवास योजना में काफी आवास बन रहा है, यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ पर जानकारी दी और कहा कि सात निश्चय योजना के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार तथा ग्रामीण स्तर पर कई योजना पर कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत घर घर से कचड़ा का उठाव उठाओ हो रहा है, इसमें सहयोग करें। उठाव खर्च एक रुपए प्रतिदिन शुल्क है। त्रिस्तरीय पंचायत में हर घर गली नाली योजना हर घर जल नल योजना का क्रियान्वयन हुआ है। जिला परिषद, अध्यक्षा नुदरत महजबी के द्वारा बताया गया कि आप लोग मेरे क्षेत्र से आए हैं इसके लिए मैं डीएम और सभी पदाधिकारी का आभार प्रकट करता हूं। आम लोगों से अपील की गई कि योजना को ध्यान से सुने समझे और लाभ ले यह कल्याणकारी योजना सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है यह जनता और प्रशासन एक साथ रूबरू हो रहा है। महिलाएं अब खुद पर निर्भर हो रही है और तरह-तरह की योजना का लाभ लेकर आगे बढ़ रही है। आप लोगों की जो भी समस्या है वह समस्या डीएम सर सुनेंगे और उसका निदान भी करेंगे। जनसंवाद में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक अभियंता आरडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डीपीएम बुनियाद केन्द्र व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जनसंवाद के क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बेटियां अपने सपने को करे साकार, जल जीवन हरियाली, किशनगंज प्रखण्ड की जीविका करीमून निशा, सीएम उद्यमी योजना का आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर ही से संबंधित वीडियो क्लिप प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर लोक शिकायत निवारण अधिनियम पर वीडियो क्लिप चलाकर जानकारी प्रदान किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें। जन संवाद में उप मुखिया महीनगांव, शिवम कुमार (स्टुडेंट), सबीबुर रहमान, भूत पूर्व मुखिया राजेंद्र पासवान, व अन्य लोगो ने अपने सुझाव रखे। सभी ने वृद्धा पेंशन, आरटीपीएस के द्वारा जन्म, मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्र, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, सड़को की मरम्मतिकरण, शिक्षक का स्थानांतरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की उपलब्धता, नर्स, बेड की कमी, स्कूल को उत्क्रमित कर कॉलेज बनाने की मांग, हाई स्कूल में जो जमीन दिया है उसके परिवार के नाम पर स्कूल का नाम करने आदि बिंदु पर सुझाव दिया। साथ ही, आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र जमा किए गए। कार्यक्रम के समापन पर महीनगांव पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और जनसंवाद के लिए जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।जन संवाद कार्यक्रम का समापन के उपरांत क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षणकिशनगंज सदर के महिनगांव पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का समापन के उपरांत डीएम तुषार सिंगला के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। धरातल पर योजनाओं के कार्यान्वयन को देखा गया और क्षेत्र के लोगो से मिले। डीएम के द्वारा वार्ड संख्या 09 एवम 11 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुक का आवास का निरीक्षण किया गया। उक्त आवास निर्माण से संतुष्ट दिखे। परंतु आवास में लोगो आवासित नहीं पाया गया। सभी लाभार्थी के घरों पर आवास योजना का चिन्ह (लोगो) लगवाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भूमिज टोला मे मनरेगा अंतर्गत कई योजनाओं का जांच किया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर यूजर चार्ज बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button