किशनगंज, 19 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवम अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री से मिलकर जिला के कई समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने टेढ़ागाछ प्रखंड के महानन्दा बेसन परियोजना फेज 2 के अंतर्गत आशा, मुसहरा एवं अन्य गाँव में बाँध निर्माण में संशोधन के संबंध में, किशनगंज प्रखंड के महानन्दा बेसन परियोजना फेज 2 के अंतर्गत पिछला में बाँध निर्माण में संशोधन के संबंध में, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सिंघीमारी पंचायत के डाकूपाड़ा एवं अन्य गाँव में वर्षा के समय विद्युत आपूर्ति, बिजली का खंभा लगाने के संबंध में समस्याये शामिल हैं। इस मौके से क्षेत्र संख्या 01 से जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल शमशी, पूर्व मुखिया अबसार आलम, मो० शमीम, मो० जमिल पिछला पंचायत से मो० जुबैर, रेहान बाबु एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अख्तरूल ईमान ने कहा कि इन मांगों का पूरा होना बहुत जरूरी है इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
