अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : पौआखाली थानाध्यक्ष की कार्रवाई से पियक्कड़ों और शराब निर्माताओं में हड़कंप।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में नए थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने थाना क्षेत्र में पियक्कड़ों और शराब निर्माताओं के ऊपर बरती गई शक्ति के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच पौआखाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत भातगांव मोड से एक व्यक्ति शराब के नशे में बीरबल लाल गणेश पिता-गौरीलाल गणेश सा०-सराईकुड़ी तथा दूसरा व्यक्ति पांचगाछी निवासी आबिद हुसैन, पिता-उस्मान गनी सा०-पांचगाछी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर दोनों पियक्कड़ों के खिलाफ पौआखाली थाना में प्राथमिकी कांड सं०-62/22 दर्ज की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय किशनगंज भेजा गया है।