ताजा खबरराजनीतिराज्य

*जन सुराज ने ससौला गांव में आयोजित किया मुफ्त मेडिकल कैंप ,चार सौ से अधिक लोगों का किया गया इलाज*

मेडिकल कैंप में इलाज कराते ग्रामीण।

श्रुति मिश्रा/ जिले के सुप्पी प्रखण्ड के ससौला गांव स्थित जन सुराज के कैंप में जन सुराज मेगा नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया और उन्हें जन सुराज की बाबत जानकारियां दी गई। उक्त जानकारी देते हुए आज़ यहां प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में जन सुराज की ओर से आयोजक के रूप में आरोग्य टीम के प्रभारी अवकाश प्राप्त कमाण्डेण्ट डॉ संजय कुमार , डॉ दीपक रंजन (पी.ओ.सी), सुबोध कुमार एवं सूरज कुमार मौजूद थे। इस शिविर में ज़िले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रतिमा आनंद, महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रवीण कुमार, सर्जन, डॉ संतोष झा, फिजिशियन, डॉ प्रियदर्शी आदर्श, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ मिहिर राज, फिजिशियन, एवं आंख रोग विशेषज्ञ डॉ रघुवंश ने लोगों का इलाज किया और सलाह दी। इस अभियान में
जन सुराज विस्तार कैंप के पी. ओ.सी – प्रिंस कुमार ,तथा विस्तार कैंप के सदस्य प्रदीप कुमार,शशिरंजन जी, मिहिर जी, संतोष कुमार , राजीव कुमार मिश्रा (युथ क्लब अध्यक्ष\उप मुखिया, सासौल)तथा सभी जन सुराज वाहिनी के सदस्य शिविर में मौजूद रहे तथा शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिए।इस नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में कुल 315 रोगियों का इलाज किया गया जिसमें महिला – 178 , पुरुष -122, बच्चे -15,आंख रोगी – 149 ब्लड शुगर – 55 के मरीज शामिल हुए। ज्ञात हो कि

बिहार में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी द्वारा 2 अक्टूबर 2022 से चलाई जा रही जन सुराज पदयात्रा पर चर्चा की गई और लोगों को सही लोग,सही सोंच और सामूहिक प्रयास के महत्व को समझाया गया । यह यात्रा बिहार के 15 जिलों में चल चुकी है और 16वे जिले सहरसा / मधेपुरा में चल रही है। इस तरह के नि:शुल्क आरोग्य चिकित्सा जागरूकता शिविर प्रशांत किशोर जी के दिशा निर्देश में जन सुराज फाउंडेशन की छत्र छाया में आयोजित किया जा रहा है ।

शिविर में फिजिशियन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छाती ,पेट ,गैस्ट्रोटाइटिस ,खून की कमी ,चर्म रोग ,ज्वाइंट दर्द,कमर दर्द,गले का दर्द ,कमजोरी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,कान नाक गला दांत की बीमारियों आदि रोगों का इलाज किया गया ।


आंख के विभिन्न बीमारियों के लिए आंख टीम द्वारा देखा गया तथा मोतियाबिंद के नि:शुल्क इलाज के लिए बुलाया गया ।

इस शिविर में फिजिशियन विशेषज्ञों द्वारा सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय , अच्छी पोषण ,शारीरिक /सामाजिक स्वच्छता,कृमि से बचाव,स्वच्छ पानी की उपयोगिता,दमा के रोगियों का बचाव और ज्वाइंट्स दर्द के बचाव के उपाय बताए गए ।

हमारे जन सुराज आरोग्य सदस्य सुबोध कुमार,पार्थ (जन सुराज टीवी) एवम महेश मिश्रा (यूथ क्लब सदस्य, सासौला ) संचार मीडिया और वीडियोग्राफी से इस कार्यक्रम को कवर किया ।

इस शिविर में सासौला, घरवारा, गमहरिया, अक्ता पूर्वी पंचायत,तथा इन पंचायत के ग्राम के लोगों के रोगियों का इलाज किया गया ।
इस जन सुराज कैंप में विभिन्न गांवों से आए हुए लोगो को जन सुराज अभियान/ संकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई , विजिटिंग कार्ड , जन सुराज लीफलेट , जन सुराज मैगजीन , मोबाइल स्टिकर दिए गए / बांटें गएं एवम् 65 लोगों को संस्थापक सदस्य बनाया गया !

समाज और जन सुराज के गणमान्य लोग जो शिविर में मौजूद रहे उनमें आदित्य मोहन सिंह (जिला पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष जन सुराज), माे इब्राहिम (सभापति सुप्पी प्रखंड) तेज नारायण सिंह ( पूर्व उपाध्यक्ष), पंडित मुरलीधर मिश्रा (सासौला वरिष्ठ जन सुराजी), राजनंदन गांधी (जिला सभापति) तथा अन्य लोग शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button