नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – जिला कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल और इसके आयामों के प्रमुखों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत आगामी 24 जून से 30 जून 2024 तक जिला के बिभिन्न स्थानों पर वंचित वर्ग के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण दिवस के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा जिला के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण की जाएगी। परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक गांव में कम से कम पांच पौधे लगाए जाएंगे और उनका संरक्षण तथा देखभाल स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। यह निर्णय भी लिया गया कि जिला मुख्यालय में दो सिलाई मशीन के साथ एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। जिला सेवा प्रकल्प के नेतृत्व में सिलाई केंद्र और मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यकर्म बजरंग दल के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड और पंचायत को इस कार्य में शामिल किया जाएगा।
आज के बैठक में विभाग संगठन सह मंत्री महेंद्र नाथ, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, सह प्रमुख रवि तिवारी, गौरक्षा प्रमुख
भोला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, पाटन से बजरंगदल गौरक्षा प्रमुख रामबरत सिंह, हरी नगर से विवेक दुबे, शीतल तिवारी, विवेक सिंह, अरुण सिंह, नीलांबर पितांबर पुर से अध्यक्ष आनंद कुमार, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा, मंत्री रौशन कुमार मेहता, संयोजक दीपक मेहता, चैनपुर से मुकेश प्रजापति, सतबरवा से सुनील कुमार, विश्रामपुर से विकाश कुमार, जिला बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु पांडेय, नवा बाजार संयोजक सौरभ पांडेय, छतरपुर से प्रकाश कुमार सिंह, सोनू सिंह, बिट्टू जॉन, विकाश कुमार गुप्ता, और विश्रामपुर से अंश सोनी, मनीष भीवानिया, संतोष प्रसाद यादव, इत्यादि की सहभागिता रही।