राज्य

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

गुड्डू कुमार सिंह:-भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पाकिस्तान 13 ओवर- 74 रन 2 विकेट*

*1* ‘आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत”, भारत-श्रीलंका के बीच नौका सेवाओं के शुभारंभ पर बोले पीएम मोदी

*2* PM बोले-कुमाऊं का पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जरूर देखें, कहा- यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी

*3* प्रियंका के साथ सोनिया गांधी पहुंचीं चेन्नई, डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन में होंगी शामिल

*4* इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा दूसरा विमान, केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

*5* चीन के दिन गए, अब भारत का बजेगा विश्व इकॉनमी में डंका, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

*6* विश्व में इस समय भारत एक साथ कई मौर्चों पर आगे चल रहा है। अपनी पॉलिसी के जरिए भारत ने अपनी ताकत विश्व को दिखाई है। अब इस ताकत का लोहा विश्व के लगभग सभी संगठन मान रहे हैँ

*7* पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, दो आईईडी-हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर-बैटरी बरामद

*8* सुनील जाखड़ को पंजाब का अध्यक्ष बनाकर फंसी BJP? बगावत तेज, अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी के भी चर्चे

*9* गहलोत-पायलट आज दिल्लाी जाएंगे, पहली लिस्ट के नाम होंगे फाइनल

*10* विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से शिवसेना उद्धव गुट नाराज है. पार्टी के सांसद संजय राउत ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान टीम के भव्य स्वागत का भी विरोध किया.

*11* पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 324 फलस्तीनी मारे गए, 1,000 घायल

*12* आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है हमास, इजरायल को समर्थन देते हुए बाइडेन बोले- ये शैतान प्रवृत्ति के हैं
*===============================*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!