किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य
किशनगंज : मैची नदी पर निर्माणाधीन पुल धंस जाने का सुचना पर पहुँचे जाप जिलाध्यक्ष नाशिक नादिर, उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की
जीआर इंफ्रा कंपनी की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी है, जाप पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर वे यहां पहुंचे है: नाशिक नादिर
किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया अररिया फोर लेन सड़क में मैची नदी पर बना पुल धंस जाने का सुचना मिलने पर जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नासिक नादिर स्थल पर पहुंचे। जिला परिषद सदस्य सह जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी नासिक नादिर ने कहा कि जीआर इंफ्रा कंपनी की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी है। उन्होंने कहा कि जाप पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर वे यहां पहुंचे है। मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। पुल का निर्माण होने से पूर्व इस प्रकार की घटना घटित होना अत्यंत निंदनीय है। इस मामले में जो भी दोषी हैं। उन पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। जाप जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग करते हुए कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।