पटना : कपिल शर्मा शो के खिलाफ कायस्थ समाज में आक्रोश..

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, हमारे आराध्य देव श्री चित्रगुप्त भगवान का माखौल 28 मार्च को प्रसारित कपिल शर्मा शो मे किया गया है जो की काफी निंदनीय है, जो कि किसी भी कीमत पर कायस्थ चित्रांश समाज बर्दास्त नही कर सकता है, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये वह कम होगा, कपिल शर्मा के इस शो के खिलाफ सारे देश के कायस्थ समाज मे आक्रोष है, सभी लोग आंदोलन करने पर उतारू हैं, अभी सारा देश कोरोना के महामारी से निपटने के लिये घर मे लाकडाउन है।जैसे ही लाकडाउन की अवधि समाप्त होगी हमलोग कोरोना की महामारी से निजात पा जायेंगे, उसके उपरांत कपिल शर्मा शो के उपर मानहानि या जो भी उचित होगा अपने अपने स्तर से सारे देश मे इसके खिलाफ आंदोलन और कार्यवाई की जायेगी। बिहार के अखिल भारतीय कायस्थ महसभा सहित अनेको संगठन ने अपना विरोध परकट किया है।सुजीत कुमार वर्मा अखिल भारतीय कायस्थ के महामंत्री की हैसियत से मैं इसकी घोर भर्त्सना करता हूँ और प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा जी ने भी लाकडाउन के बाद सारे देश मे आंदोलन करने की बात की है, बहुत सारे चित्रांशो ने इसकी आलोचना की है और कपिल शर्मा के उपर केस करने एवं माफी मांगने की बात की है, जिसमे प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, रणजीत कुमार सिन्हा, अनुराग वर्मा, दयानिधि, रेखा श्रीवास्तव, अनिमेष सिन्हा, विशवरूपम, संजय कुमार सिन्हा, अमिताभ, मुकेश लाल, जनार्दन बाबू, सहित काफी लोगो ने अपना आक्रोष सभी लोगो ने प्रकट किया है।