लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित की गई।…

ऋषिकेश पांडे/जिसमें पार्टी के सांसद पूर्व विधायक प्रदेश के सभी नेता और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने पिता के तैलचित्र पर अबीर चढ़ाकर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं समेत सभी बिहार वासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जीत की होली मनाएंगे। यह तो खुशियों की रंगों की शुरुआत है। असली होली इस बार हम लोग नवंबर में मनायेंगे जब पुनः एनडीए की बड़ी जीत होगी। श्री चिराग ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह होली का त्यौहार हम सबके जीवन में नई खुशियां तथा खुशियों का रंग लेकर आए कामना करता हूं । हम सबने कई ऐसी होली देखी जो संघर्ष वाली थी और उसके बावजूद भी उस होली का रंग वैसा ही बरकरार रहा उस होली को उसी उत्साह के साथ हम लोगों ने मनाया और आज आप सबके मेहनत का नतीजा है ना सिर्फ पार्टी अपने पुराने रंग में अपने पुराने वर्चस्व में पहुंची है ,बल्कि एक लंबे समय के बाद हम लोग वही होली मना रहे हैं, जहां हमारे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान जी दशको तक होली मनाते रहे । आज उन्हीं के जगह पर उन्हीं के कार्यालय में हम लोग होली मना रहे हैं। यह साल हम सबों के लिए महत्वपूर्ण साल है यह साल बिहार एक नया इतिहास लिखने जा रहा है इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है इस चुनाव में न सिर्फ एनडीए एनडीए का रंग होगा बल्कि उस चुनाव में एनडीए भारी मतों से जीत कर अपनी सरकार भी बनायेगा और उस सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की होगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी ने अबीर गुलाल के साथ रंग की होली भी खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी की मां रीना पासवान ने कार्यकर्ताओं को अबीर लगाकर आशीर्वाद दीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होली से संबंधित व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर श्री चिराग को बधाई देने जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह सांसद रामकृपाल यादव युवा नेता अभिमन्यु यादव समेत कई गणमान्य ने मिलकर उन्हें होली की बधाई दी । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के सांसद अरुण भारती राजेश वर्मा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा हुलास पांडे प्रधान महासचिव संजय पासवान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, अशरफ अंसारी , वेद प्रकाश पांडे विष्णु पासवान, प्रदेश महासचिव पंकज पांडे, रवि रंजन सिंह, माधुरी झा, इंदिरा सिंह, इंदु कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान, विनीत सिंह, अनुपम पासवान, जितेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार, निशांत मिश्रा ओमप्रकाश भारती समेत हजारों पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।