आंगनबाडी केन्द्रों को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश
गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो। निजी या किराये के भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को नजदीक के सरकारी विद्यालय में शिफ्ट करने के विभागीय आदेश के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पीरो ने बरांव पंचायत के मुखिया सहित अन्य मुखिया को पत्र लिखकर अपने पंचायत अंतर्गत आंगनबाडी केंद्रों को तत्काल नजदीकी विद्यालय में शिफ्ट कराने का अनुरोध किया है। बरांव पंचायत के मुखिया को प्रेषित पत्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा है कि नियमानुसार कोई भी आगंनबाडी केंद्र निजी या किराये के मकान में नहीं संचालित होना चाहिए। इसबात को ध्यान में रखकर सभी आगंनबाडी केंद्रों को नजदीक के विद्यालयों में शिफ्ट कराया जाएगा। विभागीय निर्देशानुसार कक्षा दो तक के छात्रों को आगंनबाडी से जोड़ना है। इसके लिए विद्यालय के किसी शिक्षक को नामित कर आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाना है।