ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डा. आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड में दुष्कर्म और मतांतरण का खेल तेजी से बढ़ रहा है।…

भारती मिश्रा:– फिर भी हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में सुशासन का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती को उसके घर से उठाकर जंगल में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर भी पुलिस अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी ओर, कोडरमा के कोठियार पंचायत के गरडीह टोला में पिछले दिनों लालच देकर हिंदुओं का मतांतरण कराया गया। गरडीह टोला के 25 हिंदू परिवारों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया। पटना से आए ईसाई प्रचारकों ने इस कार्य को अंजाम दिया। फिर भी स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। संबंधित परिवार के लोग सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। राज्य सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों मुख्यमंत्री ख़ातियानी जोहर यात्रा निकल रहे हैं। विभिन्न जिलों में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। सचिव स्तर के अधिकारियों को फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस डिपार्टमेंट के आलाधिकारी जिलों और प्रमंडल में पहुंचकर लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा कर रहे है। इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन की सरकार में पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में इस राज्य की जनता के लिए क्या कार्य किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ख़तियानी जोहार यात्रा के माध्यम से स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। यदि उन्हें इस राज्य की जनता की तनिक भी चिंता होती तो इन घटनाओं को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते, परंतु उन्होंने इन घटनाओं पर चुप्पी साधकर यह साबित कर दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कराएं, अन्यथा भाजपा युवतियों के साथ हो रहे दुष्कर्म व हिंदुओं के मतांतरण के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!