ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच को आत्मसात करते हुए, “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम अंतर्गत आज पटना के बिशप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में “आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने किया।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” का बच्चों के बीच वितरण किया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी “आर्ट वारियर्स” को सम्मानित किया।

विवेक ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है

रहा है, ऐसे में छात्र-छात्राओं का तनाव मुक्त रहना जरूरी है। परीक्षा पर चर्चा बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कार्यक्रम होता है, जो जीवन में हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी की “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम सभी को अवश्य सुनना चाहिए। साथ ही विवेक ठाकुर ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बारे में भी जानकारी दी।

प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम पुरस्कार वर्ग नवम ‘स’ की पूर्णिमा सिंह, द्वितीय पुरस्कार नवम ‘ब’ की अनन्या राज तथा तृतीय पुरस्कार नवम ‘द’ की श्रेया भारती को प्रदान किया गया। साथ ही 10 प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ, 25 प्रतिभागियों को श्रेष्ठ तथा सम्मिलित शेष प्रतिभागियों को पारितोषिक सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रदेश मंत्री अमृता भूषण राठौड़, कलाकार अर्चना सिन्हा, विद्यालय निदेशक अभिषेक सिंह, मृग्या सिंह, शालिनी सिंह, नूतन सिंह, प्राचार्य रोजिना मोहंती आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button