अररिया : चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार, घटना के खुलासे में एसएचओ किंग कुंदन व दरोगा मृत्युंजय की भूमिका रही सक्रिय, एसडीपीओ ने थाना में दी जानकारी..

पकड़ाए युवक दिल्ली में भी कई बार जेल जा चुके है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलाशे में नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन व दरोगा मृत्युंजय सिंह की भूमिका काफी अहम हैं।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया शहर के एडीबी चौक के समीप पेट्रोल पंप के पास पहली मंजिल पर अवस्थित एमई आई लावा, आई टेल सहित अन्य कंपनी के मोबाइल सर्विस सेंटर गणेश इंटर प्राइजेज में हुई चोरी की वारदात का अररिया पुलिस ने खुलासा किया हैं।इस मामले में युवा, तेज तर्रार एसएचओ किंग कुंदन के कुशल नेतृत्व में चोरी में शामिल एक युवक को कई मोबाइल के साथ धर दबोचा है।दबोचे गए चोर जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगडरा गांव का रहने वाला हैं।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने अररिया थाना में पकड़ाये गए युवक से पूछताछ की।एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की सुराग लगा रही थी। मोबाइल का लोक खुलवाने के लिये महताब रिपेरिंग सेनटर आया था।सूचना मिलते ही पुलिस धर दबोचा।एसडीपीओ ने बताया पकड़ाए चोर घटना में अपनी संलिप्ता बताई हैं।अन्य साथियॉ का नाम का भी खुलाशा किया है।बताया कि चोरी की घटना में कई लोग शामिल थी।स्थानीय युवक ने लाइनर का काम किया था।पकड़ाए युवक दिल्ली में भी कई बार जेल जा चुके है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलाशे में नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन व दरोगा मृत्युंजय सिंह की भूमिका काफी अहम हैं।