District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतप्रतिशत कोविड महाटीकाकरण अभियान के सफलता के लिए डीएम ने की अपील।

जिले में 07 बजे सुबह से 254 टिका स्थलों में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया जायेगा टीकाकरण।

  • सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया अनवरत जारी है। जिले में 12 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग के कुल 13.60 लाख लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 90.2 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज भी दी जा चुकी है। जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज एवं प्रिकोसन डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर की जा रही तैयारियों पर सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर लगातार नजर रखे हुए है। वही लक्ष्य के सफल संचालन हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को डीएम श्रीकांत शास्त्री की ओर से निर्देशित किया गया है। वर्तमान में जिले में 31 संक्रमित व्यक्ति है जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना जांच व टीकाकरण के मामले हमें किसी तरह की लापरवाही से बचना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक प्रखंड वार जांच व टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया। साथ ही जन प्रतिनिधियों को शामिल कर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला वासियों से अपील किया है कि समाज को कोरोना के चौथी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है। हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। इसके बावजूद छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। इसके अलावे टीकाकरण महाभियान के सुव्यवस्थित एवं समुचित अनुश्रवन के लिए पोठिया प्रखंड में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दिघल्बेंक प्रखंड में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, कोचाधामन प्रखंड में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, किशनगंज ग्रामीण एवं शहरी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ठाकुरगंज प्रखंड में जिला योजना समन्वयक, बहादुरगंज प्रखंड में एसएमसी युनिसेफ एवं टेढ़ागाछ प्रखंड में डीटीएल केयर इंडिया को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 270 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 12+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है।जिसके लिए 276 एएनएम, 52 वेरीफायर तथा 58 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है। वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। अभियान के तहत 40 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज एवं प्रिकोषण डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। आयोजित अभियान की सफलता के लिये कई विशेष इंतजाम किये गये हैं। सत्र स्थलों के अतिरिक्त पीएचसी स्तर पर भी ससमय डाटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डाटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button