छठ महापर्व के लेकर निरीक्षण करते हुए D,R,D,A, रोहतास जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए

मंटू कुमार चंद्रवंशी-नोखा (रोहतास) रविवार को नोखा नगर परिषद के अंतर्गत नोखा गढ़ सूर्य मंदिर एवं छठ घाटों,नहर डग स्थित छठ घाट एवं भलुआही छठ घाट पर प्रशासनिक तैयारी का निरीक्षण करते हुए D.R.D.A रोहतास जिला के निदेशक सह प्रशासक नगर परिषद नोखा मो०मुमताज आलम के साथ इस मौके पर निदेशक महोदय के द्वारा नगर परिषद को कई निर्देश दिए गए एवं साथ ही साथ उनके द्वारा नोखा सूर्य मंदिर प्रांगण एवं तालाब एवं भलुआही छठ घाट की सौंदर्यीकरण को लेकर कनिय अभियंता को प्रोजेक्ट जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया।इस मौके बिभा सिंह जिला उपाध्यक्ष ज०द०यू०महिला प्रकोष्ठ,बिनय सिंह अध्यक्ष सूर्य मंदिर कमेटी,राजू कुमार सिंह निवर्तमान पार्षद सह पूर्व नोखा जतना दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, उपमुख्य पार्षद नगर परिषद नोखा,ज०द०यू०नेता मुनीराज सिंह,नगर परिषद नोखा के नाजीर सत्यनारायण प्रसाद , प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू)संजय प्रसाद के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे