टिकारी

स्थानीय प्रशासन के सह पर गरीबों की अनाज लूटता डीलर। ।….

शिवचंद्र झा गया जिले के टिकारी अनुमंडल के कोच प्रखंड के श्री गांव पंचायत के कैया टाड गांव के ग्रामीणों ने वहां के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सन संजय दास के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं केवल सच से बात करते हुए वहां की ग्रामीण महिलाओं ने बताया के डीलर के द्वारा लाभुकों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है और मारपीट भी की जाती है खासकर महिलाओं के साथ हमेशा अभद्र व्यवहार किया जाता है वहां के ग्रामीणों ने बताया क्योंकि इससे पहले वहां के मार्केटिंग ऑफीसर उनके जात के थे इसलिए शिकायत करने पर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी अब वर्तमान मार्केटिंग ऑफीसर भी हम लोग के शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
अनाज वजन हमेशा कम दिया जाता है और ₹25 प्रति 5 किलो की दर से पैसा काटा जाता है वहां के ग्रामीणों ने खासकर महिलाओं ने एसडीएम करिश्मा कुमारी से अपील की है कि हम लोग को वहां से दूसरे डीलर के यहां आ स्थानांतरित कर दिया जाये और संजय दास पर कानूनी कार्रवाई की जाए

ज्ञातव्य हो कि संजय दास एक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं

कोच प्रखंड के डी एस डी ने केवल सच को फोन करके बताया डीलर संजय दास ने अनाज पहुंचाने गए उनके ट्रैक्टर को बंधक बना लिया था बाद में एसडीएम टिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर मनोज कुमार की पहल पर 3:00 बजे सुबह में उनके ट्रैक्टर को छोड़ा गया था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!