भाकपा ने मनाया महँगाई विरोधी दिवस।…
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पूरे बिहार में महंगाई विरोधी दिवस मनाया। कहीं प्रतिवाद मार्च निकाला गया तो कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने विरोध दिवस को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और राज्य की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतें, खास तौर पर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं। हमारी मांग है कि सरकार कीमतों को कम करने और महंगाई से निपटने के लिए काम करे। इसी तरह, स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि पिछले दस वर्षों से नहीं बढ़ाई गई है। बढ़ाकर पेंशन की राशि कम से कम 1500 रुपये प्रति महीना की जाए। उन्होंने कहा कि 2021 में होने वाली राष्ट्रीय जनगणना अभी तक नहीं हुई है, इसलिए नये राशन कार्ड जारी करना लगभग बंद हो गया है। क्योंकि बीपीएल श्रेणी के लिए आवश्यक वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए हमें 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसी तरह, लाभार्थियों के वास्तविक आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार ने उन राशन कार्डो को रद्द करने के लिए कहा है जो ई-केवाईसी करने में विफल रहे हैं। लोगों का अनुभव है कि नवीनीकरण के लिए पोर्टल की लगातार विफलताओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवाईसी करने में काफी कठिनाई हो रही है। इसलिए भाकपा मांग करती है कि राशन कार्डो को रद्द करने का केन्द्र सरकार आदेश को वापस ले और जिन लोगों के राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया हैं, उसको नये राशन कार्ड जारी की जाय।