किशनगंज : सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
अंधेरों में उम्मीदों की एक आस हैं राहुल, त्याग बलिदान और ज्ञान का भंडार हैं राहुल, पूरी दुनिया भी चाहती है कि अब आयें राहुल, नफ़रतों के आसमां पे प्रेम रंग भर जायें राहुल, जन्मदिन खास हो, मिले दुआओं को हासिल अब जल्द ही वतन को संभालने आएं राहुल
किशनगंज, 19 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पे किशनगंज सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद साहिल, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, जिला महासचिव तौसीफ अंजार, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद अली, कांग्रेस नेता आदर्श कुमार साह, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, मो० गुड्डू, शुभम दास आदि मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद साहिल ने कहा कि अंधेरों में उम्मीदों की एक आस हैं राहुल, त्याग बलिदान और ज्ञान का भंडार हैं राहुल, पूरी दुनिया भी चाहती है कि अब आयें राहुल, नफ़रतों के आसमां पे प्रेम रंग भर जायें राहुल, जन्मदिन खास हो, मिले दुआओं को हासिल अब जल्द ही वतन को संभालने आएं राहुल।