त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना के फ्रेजर रोड स्थित बिहार के सबसे चर्चित होटल मारवाड़ी वासा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जिस समय आग लगी, उस समय होटल में 19 लोग मौजूद थे। सभी गहरी नींद में सो रहे थे। आग लगने की खबर सुनकर होटल में ठहरे लोग हड़बड़ा कर बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, होटल के गोडाउन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
इस दौरान कई सामान जलकर राख हो गए। गोडाउन में कई सोफे भी रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग लगने के बाद कई होटल के कर्मचारी सिलेंडर लेकर भागते दिखे, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।