भोजपुर:-01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मैगजीन के साथ अपराधी गिरफ्तार…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा नवादा थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मैगजीन, 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 01 विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि आरा नवादा थानान्तर्गत गोढ़ना रोड के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना का सत्यापन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आरा नवादा थाना एवं थाना बल को निर्देशित किया गया। उक्त आसूचना के सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 01 देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतुस, 01 मैगजीन, 01 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 विधि विरुद्ध बालक निरूद्ध किया गया।
इस संबंध में आरा नवादा थाना कांड सं0-939/24, दिनाक-25.12.2024, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार है।(1) आयुष कुमार गुप्ता पिता स्व० दीपक कुमार गुप्ता, सा० वेलाउर, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर।