*भोजपुर:-बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 01 अपराधी गिरफ्तार।…*

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर/चौरी थाना थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 01 अपराधकर्मी, 02 देशी रायफल, 01 कारबाईन, 01 देशी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार समय करीब 08:00 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चौरी थानान्तर्गत कोलोडिहरी गाँव में पूर्णवासी यादव, पे०-सीरजा यादव उर्फ धीरज सिंह, सा०-कोलोडिहरी, थाना-चौरी, जिला-भोजपुर, अपने गौशाला में भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र रखा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु श्री राहुल सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौरी थाना, थानाध्यक्ष ईमादपुर थाना, पु०अ०नि० राम स्वरूपराम चौरी थाना एवं दोनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्यों ही कोलोडिहरी गाँव में पूर्णवासी राम के गौशाला के पास पहुंचे तो पुलिस टीम को देखते हीं 01 व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया और उसके गौशाला का विधिवत् तलासी लिया गया तो गौशाला से देशी रायफल-01, कारबाईन-01, जिंदा कारतूस-03, मोबाईल-01 बरामद किया गया तथा इनके निशानदेही पर ईमादपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत राजपुर गाँव में पिन्टु यादव के घर से 01 देशी रायफल, 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त गौशाला के मालिक पूर्णवासी यादव, पे०-सीरजा यादव उर्फ धीरज सिंह, सा०-कोलोडिहरी, थाना-चौरी, जिला-भोजपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। इस संबंध में चौरी थाना कांड सं0-54/24, दिनांक-11.05.2024, धारा-25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।अपराधी पूर्णवासी यादव, पे०-सीरजा यादव उर्फ धीरज सिंह, सा०-कोलोडिहरी, थाना-चौरी, जिला-भोजपुर का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है।(i) चौरी थाना कांड
सं0/104/19,दिनांक-03.07.19,धारा-147/148/149/342/332/333/337/338/325/304/353/188 भा०द०वि० ।(ii) चौरी थाना कांड सं0-22/19, दिनांक-22.02.19,धारा-341/323/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।