BAU Ranchi : तीन दिवसीय वेट उत्सव 2023 का हुआ समापन, प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
बीएयू (BAU) के वेटनरी कालेज (Vetenary college) में तीन दिवसीय वेट उत्सव 2023 का हुआ समापन
रांची : बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी रांची (BAU Ranchi) के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वेट उत्सव 2023 का समापन हो गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लिया। बीएयू के कुलसचिव डा. एमएस मलिक तथा निदेशक छात्र कल्याण डा. बीके अग्रवाल ने विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा संकाय के डीन डा. सुशील प्रसाद ने की। कार्यक्रम का समन्वयन महाविद्यालय के वार्डन डा. प्रवीण कुमार ने किया। आयोजन की सफलता में विभिन्न समितियों से जुड़े शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम :
क्विज प्रतियोगिता में विंकल, अंजना कुमारी (दोनों चतुर्थ वर्ष), अंशिका सिसोदिया (तृतीय वर्ष) तथा सरफराज उस्मानी (द्वितीय वर्ष) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु कुणाल, मो. जाहिद उल हक, शशांक कुमार शिवम तथा सचिन कुमार की टीम द्वितीय स्थान पर रही जबकि गौरव रंजन, प्रियांशु कुमार, जय किशन और सुखदेव कुमार की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय में इसी वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों सिद्धार्थ, निशा रवानी और पंकज ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रतियोगिताओं के तहत पोस्टर मेकिंग एंड फोटोग्राफी में निशा रवानी प्रथम, अदिति वर्मा द्वितीय, अनन्या कुमारी तृतीय तथा सत्यजीत प्रसाद और हर्ष दर्शन को सांत्वना पुरस्कार मिला। रंगोली में रिमिल एंड ग्रुप प्रथम, दीप्ति गाड़ी एंड ग्रुप द्वितीय तथा नम्रता एंड ग्रुप तृतीय स्थान मिला। आन द स्पाट पेंटिंग में रिमिल बोदरा प्रथम, अलीशा खलखो द्वितीय, प्रतिभा आर टोप्पो तृतीय तथा साईका सोनल सांत्वना पुरस्कार मिला। एकल गायन में अंकिता गुप्ता प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय तथा गौरव तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में ममता प्रथम, सोनल द्वितीय तथा एवेंजेलिन तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन में पुरुष युगल मो. आरिफ अली और विश्वास बिरुली विजेता तथा विवेक कुमार मेहता एवं शीतल उरांव रनर रहे। बैडमिंटन मिश्रित युगल में आकांक्षा श्रीवास्तव एवं अमर चंद विजेता तथा विवेक कुमार मेहता और श्रुति मिश्र रनर रही। टग आफ वार में बैच 2021 के विद्यार्थी प्रथम, 2022 के द्वितीय तथा 2023 के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। मिनी मैराथन (5 किमी रेस) में लड़कों के वर्ग में रिंकू कुमार पंडित प्रथम, अचिंत्य सुमन सिंकू द्वितीय और विकास कुमार पांडेय तृतीय स्थान पर रहे जबकि लड़कियों के वर्ग में खुशबू सोरेंग प्रथम, नूतन द्वितीय तथा अदिति मुर्मु तृतीय स्थान पर रहीं।