अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : शराब मामले में तीन युवक जेल,फरार दो शराब कारोबारियों को लेकर चल रही है छापामारी:-थानाध्यक्ष रंजय कुमार

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव के समीप नेशनल हाईवे दो पर बारूण पुलिस ने एक शराब कारोबारी के साथ एक टेम्पो और एक बाईक को जप्त किया।बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार के रात्रि में शराब जांच अभियान चलाया गया।जिसमें एक युवक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया तो दो अन्य भागने में सफल हुए। बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडी गांव का निवासी मुकेश कुमार को पकड़ा गया।वहीं इसके साथ दो शराब कारोबारी बरवाडी निवासी दीपक यादव और सिरिस निवासी विश्वनाथ साह पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।हालांकि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।झारखंड निर्मित 200 एमएल के 900 पाउच के साथ एक टेम्पो (बीआर-26k2423) और एक बाइक (बीआर-26सी 9702) को जप्त कर लिया गया है।बताया कि औरंगाबाद के तरफ से शराब कारोबारी शराब लेकर जैसे ही सिरिस में पहुंचे एसआई अरविंद प्रसाद अपने दल बल के साथ शराब के साथ शराब कारोबारी को पकड़ लिया।मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जहां प्राथमिकी संख्या 237/19 है।साथ ही बताया कि थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव से शराब पीकर हंगामा मचाते हुए दो शराबी को भी पकड़ा।सिरिस के सुजीत कुमार उर्फ छोटू और सोनू कुमार को शराब के नशे में पकड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!