अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : गाड़ी रोकने पर भड़के कृषि अधिकारी, उठक बैठक के बाद पैर छूकर पुलिस से मंगवाया माफ़ी..

बिहार के DGP और सरकार ने अररिया की घटना पर संज्ञान लिया है, होम गार्ड पर उनका बयान।एक होमगार्ड का भी उतना ही सम्मान है जितना एक बड़े IAS-IPS अधिकारी का और उसके सम्मान के साथ समझौता नहीं हो सकता।

अररिया जिला के बैरगाछी ओपी क्षेत्र का मामला, डीएओ मनोज कुमार की हनक सिर चढ़कर बोल रहा है।एक सिपाही को सरेआम दी सजा।उठक बैठक कराकर गाड़ी रोकने का लिया बदला।दरोगा और कृषि पदाधिकारी दोनो को विभाग करे निलंबित, दरोगा को चमचई करने एंव वर्दी को पुरे देश दुनिया में शर्मसार करने के लिए।पीड़ित जवान गोनू तत्मा ने कहा है कि कानून से बड़े मनोज जी नहीं हैं, बिना इजाजत गाड़ी लेकर निकलने पर उन्हें चेकिंग का सामना करना पड़ेगा।इस मामले में पीड़ित ने जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

अररिया चौकिदार के द्वारा कृषि पदाधिकारी के गाड़ी को चेंकिंग के लिए रोका गया गुस्सा होकर अधिकारी ने बुजुर्ग चौकिदार के साथ बदसुलिकी किया और कान पकड़ के उठक बैठक कराया गया और जेल भेजने की धमकी भी दी है।अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस के 55 वर्षीय सिपाही को उस समय दिल से खून का आंसू निकल गया होगा जब वो एक नौजवान जिला कृषि अधिकारी के सामने बेधरक उठक बैठक किया।सिपाही गोनू तत्मा आज अपने ड्यूटी के चलते रो रहे होंगे चूँकि आम तौर पर कर्तव्यनिष्ठ होने वाले कर्मी को सरकार, विभाग सहित पूरा समाज सलाम करता है लेकिन इस सिपाही को कर्तव्यनिष्ठता से ड्यूटी करना भारी पड़ गया।लॉक डाउन के दौरान बैरगाछी में तैनात गोनू तत्मा ने जब अनजाने में जिला कृषि पदाधिकारी को रोक दिया तो साहब भड़क गये और पैर छूकर माफ़ी मंगवाया, फिर भी दिल न भरा तो उठक बैठक भी करवाया।मामला बिहार के अररिया का है।जिला कृषि पदाधिकारी अररिया मनोज कुमार बैरगाछी से गुजर रहे थे जहाँ पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार गोनू तत्मा अपने ड्यूटी पर तैनात थे।उसने सामने से गुजर रहे गाडी को रोकवा के पास माँगा तो गाड़ी में सवार अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार भड़क गये।अपने वरीय पद का हनक दिखाते हुए कृषि अधिकारी ने उन्हें न केवल डांटा बल्कि खूब सुनाया।वहीँ पुलिस विभाग के एक दारोगा जो वहीँ तैनात थे अपने सिपाही द्वारा जिला कृषि अधिकारी के रोकने को बर्दाश्त नही कर पाए।उसने तुरंत आदेश दिया कि तुमने वरीय अधिकारी का गाड़ी रोका इससे हमारी बेइज्जती हुई है तुरंत पैर छूकर माफ़ी मांगो, आदेश का पालन करते हुए सिपाही गोनू तत्मा तुरंत पैर छूकर माफ़ी मांगा, इससे भी दारोगा जी का दिल न भरा तो उसने उठक बैठक का फरमान दिया उसे भी उस बुजुर्ग पुलिस बल ने पूरा किया।वही बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय नेे कहा कि जिन लोगो ने ऐसा किया है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।आज जांच रिपोर्ट आ जायेगी।किसी को अधिकार नही की जवान की बेइज्जती करे।कृषि पदाधिकारी और पुलिस के जो पदाधिकारी थे सब पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button