किशनगंज : बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक सहित पौआखाली थानों का SP ने किया औचक निरीक्षण, जहाँ कमियां नज़र आई वहां थानाध्यक्ष को सुधार हेतु कई अहम दिशा निर्देश दिए।

जिले में 28वें पुलिस अधीक्षक के रुप में ज्योतिष अंक तीन को शुभ मानकर अपने पद पर योगदान करने बाले डॉ इनामुल हक मेगनू बतौर समृद्धि (गिफ्ट ऑफ ट्रूथाह) का पैगाम लेकर यहाँ आये। जहाँ एक तरफ किशनगंज से रुखसत होने बाले डॉ कुमार अशीष को भारी और नम ऑंखों से विदा करने का दर्द लोगों के मन में टीस बनकर उमड़ा पड़ा था।तो वहीं उनके जाते हीं किशनगंज की अवाम ने डॉ मेगनू के इज़हारे मोहब्बत में कहा…हुई जो उनके आने की आहट, ग़रीबखाना सजाया हमने, कदम मुवारक हो आज उनका नसीब अपना जगाया हमने।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नव पदस्थापित पुलिस कप्तान किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु शनिवार को बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक सहित पौआखाली थानों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में पुलिस कप्तान डॉ श्री मेंगनु ने सर्वप्रथम थाना परिसर की साफ सफाई रंग रोगन का जायजा लिया और जहाँ कमियां नज़र आई वहां थानाध्यक्ष को सुधार हेतु कई अहम दिशा निर्देश दिए। एसपी ने इसके बाद विभिन्न कांडों से जुड़ी फाइलों का अवलोकन किया। अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून, तस्करी, अवैध उत्खनन, अवैध लॉटरी जैसे धंधों की रोकथाम को लेकर सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए खास तौर पर यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक शनिवार को थाने में आयोजित होने वाले भूमि विवाद से सम्बंधित जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का गंभीरता पूर्वक तरीके से निष्पादन करें, ना कि टाल मटोल। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निपटारा उनके स्तर से सम्भव नही है वैसे मामलों में फरियादियों को बेहतर तरीके से यह समझाने का प्रयास करें कि उनकी शिकायतों का निपटारा वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से अथवा सबंधित विभाग के कार्यालय से होना है।
एसपी डॉ श्री मेंगनु ने शराबबंदी मामलें में कहा कि जिले में उनके योगदान से पूर्व तीन ही एंटी लीकर टीम गठित थी किन्तु इसकी संख्या बढ़ाकर उन्होंने छः कर दी है तथा सभी टीम में युवा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। हालाँकि सभी थानाध्यक्ष पर टीम की देखरेख की जिम्मेदारी बनी रहेगी। एंटी लीकर टीम को सम्बंधित कांडों के अभियुक्तों व उसके घर तहसील जिला आदि के पते की सूची भी उपलब्ध करायी गई है ताकि टीम वैसे अभियुक्तों पर त्वरित कार्रवाई कर सके। एसपी डॉ श्री मेंगनु ने कहा कि जिले के सभी थानों का बारी बारी से निरीक्षण कर उनकी भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है। फ़िलहाल जिले में पुलिस प्रशासन के लिए कोई ऐसी चुनौतियाँ सामने नज़र नही आ रही है मगर, चुनौतियाँ सामने आई तो बेहतर पुलिसिंग और जनता के सहयोग से उन चुनौतियों का हम मुकाबला करेंगे। एसपी डॉ श्री मेंगनु ने कहा कि पुलिस का एक चौकीदार से लेकर वरीय अधिकारी तक अनुशासित रहें तथा जनमानस को न्याय और सुरक्षा दिलाने में ईमानदारी से प्रयास करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील की है कि कोरोनाकाल में लोग सुरक्षित रहें इसके लिए समाज में लोगों को जागरूक करने हेतु अपना सकारात्मक योगदान अवश्य दें, साथ ही पुलिस प्रशासन को सहयोग करते रहें ताकि जनमानस में हम बेहतर पुलिसिंग स्थापित कर पाएं।