राज्य
जमशेदपुर, जटा झोपड़ी, बागबेड़ा में प्रौढ़ शिक्षा शुरू किया जाएगा , कविता परमार
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , जिला पार्षद डॉ कविता परमार द्वारा जटा झोपड़ी, बागबेड़ा सरस्वती संस्कार केंद्र में मकर के अवसर पर केंद्र में पढ़ रहे भैया बहनों की मां को साड़ी एवं लाई वितरण किया गया।
उन्होंने सभी को टुसू और मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी। बहनों के आग्रह पर मंजू बास्के जी के सहयोग से प्रौढ़ शिक्षा शुरू कराने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में शिशु मंदिर प्रधानाचार्य रंजय राय, मुदिता सिंह, नीरज कुमार, संजय सिंह, मंजू बास्के, रोहन कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे।