आदित्यपुर, उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का हुआ समापन ।
तारकेश्वर गुप्ता:-सरायकेला खरसावां, आदित्यपुर, लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से लोग शहर के बडौ़दा घाट, महाकालेश्वर धाट , आदित्यपुर , मानगो , स्वर्ण रेखा नदी सहित कई घाटों पर पहुंचे और पूरे धार्मिक विधि- विधान से छठ माता की पूजा अर्चना की।
इस दौरान भगवान भास्कर के उदयीमान होते ही छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. घाटों पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय समितियों द्वारा वाच टावर, चेंजिंग रूम सहित अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थी. छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर स्थानीय थाना सहित एसएसबी जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. घाटों को आकर्षक रोशनी एवं बैनर पोस्टर से सजाया गया था,
वहीं स्थानीय निवासी चुनमुन देवी ने बताया कि आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो गया. आयोजकों द्वारा छठ व्रतियों के लिए व्यापक साफ सफाई की गई थी। कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्थानीय युवकों का समूह लगातार सेवा में लगा हुआ था।