किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में समाजसेवी जागृत युवा क्लब धरमगंज द्वारा सरस्वती मंदिर प्रांगण में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 3 दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उक्त क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि समाज के नई पीढ़ी को उत्तम संस्कार प्रदान करना सबका उत्तरदायित्व है। इसी बात के मद्देनजर दो दशक से ज्यादा पुरानी इस क्लब द्वारा समाज के नई पीढ़ी के लिए शतरंज एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को आसन्न जन्माष्टमी के दिन उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से पुरस्कृत किया जाएगा। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में सौरभ कुमार चैंपियन बने। इसके अगले 10 में स्थानों तक क्रमशः अमन कुमार गुप्ता, रोहन कुमार, अनुज कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, संपूर्णा दास, ज्योति कुमारी, लक्ष्य चौधरी, उज्जवल कुमार एवं संतोष कुमार मंडल ने जगह बनाई। वहीं जूनियर विभाग में आयुष कुमार ने बाजी मारी। सूरोनॉय दास, प्रत्युषी जैन, पलचीन जैन, रित्विक मजूमदार, धान्वी कर्मकार, जॉयब्रतो दत्ता, रूपिका जैन, श्रीजॉय पाल, सार्थक अग्रवाल, दृष्टि कुमारी एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे।इन महत्वपूर्ण रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के नई पीढ़ी के बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनको उत्तम संस्कार प्रदान करने हेतु समाज के शुभचिंतकों के द्वारा कथित क्लब के इस प्रयास को साधुवाद दिया जा रहा है।
