किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज के माननीय सांसद डाॅ मो० जावेद आजाद ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ सुभाष सरकार से पत्र के माध्यम से अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की किशनगंज शाखा की फंड जारी करने के लिए सक्रिय विचार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा मंत्रालय का अभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त एएमयू सेंटर, किशनगंज में विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए पदों के सृजन के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों का विचार बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए दिल से स्वागत योग्य कदम बताया है। माननीय सांसद ने माननीय मंत्री से केंद्र के लिए धनराशि का मामला जल्द से जल्द उठाये जाने एवं यूजीसी द्वारा स्वीकृत पदों के संबंध के मामला को जल्द से जल्द निष्पादन करने का अनुरोध किए है।
