District Adminstrationकिशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों संग की बैठक

व्यवहार न्यायालय परिसर में 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया गया

किशनगंज, 15 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं विहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया गया। उक्त बैठक में सभी पंचायती राज पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया की अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सरपंच एवं न्याय मित्र के साथ बैठक करें तथा ग्राम कचहरी में लंबित अधिक से अधिक सुलाह्नीय मामलो का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने का निर्देश दें। पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया। उपरोक्त के अतिरिक्त मंडल कारा किशनगंज में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा निरिक्षण किया गया। उक्त निरिक्षण के दौरान मंडल कारा में संसिमित बंदियों से मिलकर उनके समस्या को सुना तथा उन्हें विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया। उक्त निरिक्षण में लीगल एड डिफेन्स कोंसिल के अधिवक्ता विनम्र सुदर्शन, अमित कुमार तथा जेल विजिटिंग अधिवक्ता गांधी लाल सिंह एवं कुमार सुभम राज उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!