किशनगंज : बसंत पंचमी एवं बाल संस्कारशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित
संस्थापक द्वारा संस्कारशाला में प्रशिक्षण ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों में ही एक क्रिकेट टीम, फूटबॉल टीम, बेडमिंटन टीम का गठन कर सभी टीमों को खेलने का आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई

किशनगंज, 15 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन प्रखंड के आदर्श ग्राम मोहनमारी में संचालित बाल संस्कारशाला में बसन्त पंचमी एवं बाल संस्कारशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह के शुभावसर पर मुख्य अतिथि-सह-जज के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ प्रज्ञा पूत्र श्यामानंद झा, मूखिया शहनवाज आलम, डा. विष्णु सिंह बाल संस्कारशाला के संस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता के उपस्थिति में बाल संस्कारशाला में प्रशिक्षण ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें संगीत, डांस, कविता, क्विज, राम नाम लेखन, ओम ध्वनि, गायत्री मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल संस्कारशाला के संस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता द्वारा कोपी, कलम, रुल, कटर, रबर, देकर, सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थापक द्वारा संस्कारशाला में प्रशिक्षण ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियों में ही एक क्रिकेट टीम, फूटबॉल टीम, बेडमिंटन टीम का गठन कर सभी टीमों को खेलने का आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। मूख्य अतिथि श्यामानंद झा ने उपस्थित बच्चों एवं जन सभा को संबोधित करते हुए मां सरस्वती को विद्या की देवी से संबंधित एवं बाल संस्कारशाला के महत्व को विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारशाला का संचालन एक अमूल्य योगदान है, इस पूनीत कार्य के लिए उन्होंने संस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता एवं आचार्य लालचंद सिंह को धन्यवाद देते हुए बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित विभिन्न युग निर्माण योजना में बाल संस्कारशाला संचालन एक अमूल्य योगदान है। कमलेश कुमार ने उपस्थित सभी गणमान्य जजों एवं अतिथियों का धन्यवाद -सह-आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार परमपूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा धरती पर देवत्व का अवतरण हेतू विभिन्न क्षेत्रों में अपने संपूर्ण जीवन को मानव मात्र एक समान के लिए व्यतीत किए मैं भी उसके द्वारा संचालित विभिन्न युग निर्माण योजना में एक अमूल्य योजना बाल संस्कारशाला संचालन गांव-गांव में जाकर बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतू स्वयं से संकल्पित हूं। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले का विवरण निम्न प्रकार हैं।
कविता प्रतियोगिता में किरण शर्मा, किरण कुमारी, ज्योति कुमारी, राम लेखन प्रतियोगिता में अभय कुमार, पंचामी कुमारी, सूरज कुमार, नृत्य प्रतियोगिता में किरण कुमारी, आरती शर्मा, रणवीर कुमार, क्वीज प्रतियोगिता ग्रुप बी, संगीत प्रतियोगिता, नंदनी कुमारी, गूंजा कुमारी, प्रीति कुमारी, ओम उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम खुशी कुमारी, गायत्री मंत्र प्रतियोगिता में सपना कुमारी, सारजन कुमार, रणवीर कुमार, कार्यक्रम को सफल बनाने एवं उत्साह वर्धन में मूख्य रूप से लालचंद सिंह, हेम चरण सिंह, विक्रम सिंह, के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।